सलमान ‘शेरशाह’ से बनाना चाहते थे अपने बहनोई का करियर, शहीद के परिवार ने किया इंकार

कारगिल वॉर के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘शेरशाह’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अहम् भूमिका निभाई है। इस फिल्म के निर्माता शब्बीर बॉक्सवाला ने एक बड़ा खुलासा किया है। शब्बीर ने कहा कि सलमान खान इस फिल्म में किसी और को अप्रोच करना चाहते थे।

शब्बीर बॉक्सवाला का कहना है कि सलमान खान चाहते थे कि इस फिल्म के लिए उनके बहनोई आयुष शर्मा को लिया जाए। सलमान का कहना था कि शेरशाह फिल्म आयुष की डेब्यू फिल्म हो, लेकिन विक्रम बत्रा के परिवार वाले सिद्धार्थ को इस किरदार में देखना चाहते थे। जिसके बाद सलमान को यह बात समझाई गई। अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी फिल्म ‘शेरशाह’ शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित है। इस फिल्म में विक्रम बत्रा की जिंदगी की शुरुआत से लेकर आखिरी सांस तक की पूरी कहानी है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने अपने देश के लिए अपनी जान कुर्बानी दी थी।

यह भी पढ़ें: Arrest Swara Bhasker: स्वरा भास्कर ने हिंदुत्व से की तालिबानी आतंकियों की तुलना, भड़के यूज़र..

LIVE TV