
स्वरा भास्कर का अंदाज कई बार उनपर ही भारी पड़ जाता है, वह अक्सर ट्विटर पर कोई न कोई ऐसी बात कह देती हैं, जिसकी वजह से वो विवादों से घिर जाती हैं। ऐसे में उन्होंने इस बार अफगानिस्तान पर अपनी राय रखी है जो लोगों को पसंद नहीं आई है और लोग उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं। इसी वजह से ‘Arrest Swara Bhasker’ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम हिंदुत्व के आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते और हम तालिबान के आतंकी हमले से टूट गए हैं और पूरी तरह से सदमें में हैं। हम तालिबान के आतंक से शांत नहीं हो सकते और हम सभी हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य पीड़िता या उत्पीड़क की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए।’
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के बाद उनकी मुसीबतें बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस ट्वीट को लेकर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। आलोचना करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें गिरफ्तार( Arrest Swara Bhasker ) करने की मांग कर रहे हैं। तो कुछ यूजर्स स्वरा के अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आईपीसी की धारा 295 ए के तहत जो भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा उसे कारावास की सजा हो सकती है जोकि 3 साल तक बढ़ाई जा सकती है।’
दूसरे यूजर ने उन पर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘स्वरा भास्कर ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है इसके लिए उन्हें तुरंत सजा मिलनी चाहिए? इसके साथ ही उन्होंने अरेस्ट स्वरा भास्कर हैशटैग के साथ अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस को भी टैग किया।’
अन्य यूजर ने अपने ट्वीट में यूपी पुलिस को टैग करते हुए लिखा, ‘यूपी पुलिस कृप्या स्वरा भास्कर के खिलाफ कड़े से कड़ा एक्शन लिया जाए। वो हमारे हिन्दू धर्म के लिए अभद्र भाषा को बढ़ावा दे रही हैं। ‘
एक और यूजर ने लिखा- ‘हिंदुत्व की बेइज्जती करने के लिए स्वरा भास्कर को गिरफ्तार करो। हिंदुओं ने कभी कोई आतंकवादी एक्ट नहीं किया है।’
सोशल मीडिया पर एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘स्वरा भास्कर ने ‘हिंदुत्व आतंक’ का अनुभव किया है। अब सरकार को उन्हें छह महीने के लिए तालिबान आतंक का अनुभव करवाने के लिए अफगानिस्तान जरूर भेजना चाहिए। तभी वह तुलना कर पाएंगी।’
वर्कफ्रंट की बात करें वह आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज़ भाग बीनी भाग में नजर आईं थीं।