
शुक्रवार यानि 13 अगस्त को गुजरात में इन्वेस्टर समिट के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) सुबह 11 बजे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कारोबारियों को संबोधित करेंगे। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर के जरिए दी।

बता दें, पीएमओ ने कहा कि शिखर सम्मेलन का आयोजन स्वैच्छिक वाहन-बेड़े आधुनिकीकरण कार्यक्रम या वाहन स्क्रैपिंग नीति के तहत वाहन स्क्रैपिंग बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए निवेश आमंत्रित करने के लिए किया जा रहा है।