दिल्ली एयरपोर्ट पर बरामद हुआ का गांजा, 65 लाख रुपये बताई गई कीमत

दिल्ली एयरपोर्ट पर गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई है। आंध्र प्रदेश के विजाग से एनसीआर इलाके में अच्छी क्वालिटी के गांजे की खेप भेजी गई थी। इसके बारे में कस्टम विभाग को जानकारी मिली। कस्टम्स ने 30 जुलाई को 25 लाख रुपये का गांजा और फिर छह अगस्त को 40 लाख रुपये का गांजा जब्त किया गया। इस तरह कुल 65 लाख रुपये कीमत का गांजा पकड़ा गया।

कस्टम विभाग के एडिशनल कमिश्नर गौरी शंकर सिन्हा के मुताबिक खुफिया जानकारी मिली थी कि विजाग से एनसीआर इलाके में अच्छी क्वालिटी का गांजा की एक खेप भेजी जा रही है। सूचना पर बीती 30 जुलाई को दिल्ली में लगभग 25 लाख रुपये मूल्य का 108 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। इसके बाद कुछ और गांजा आने की जानकारी मिली और 6 अगस्त को गांजे की दो और ऐसी खेपों को पकड़ा गया और लगभग 40 लाख मूल्य के 176 किलोग्राम गांजा को जब्त कर लिया गया। इस तरह अब तक लगभग 65 लाख मूल्य के 284 किलोग्राम गांजा की कुल जब्ती हुई है।

LIVE TV