UP Corona Update: 24 घंटे में आए 28 नए मामले, 2 की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28 नए मामले सामने आए है। 58 लोग ठीक हुए है। सक्रिय मामलों की संख्या 586 है। रिकवरी 98.6 फीसदी चल रहा है। जबकि 24 घंटे में 2 लोगों की मौत दर्ज़ की गई है। प्रदेश में कल 2,54,007 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक 6,72,21,784 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।

प्रदेश में कल कोरोना वैक्सीन की 3,82,023 डोज़ लगाई गई। अब तक 4,49,74,649 लोग वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुके हैं। जबकि 83,20,884 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी ले चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 5,32,95,533 डोज़ लगाई जा चुकी है।

बता दें कि राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से धारा 144 लगा दी गई है। लखनऊ जॉइंट कमिश्नर पीयूष मोर्डिया के आदेश पर आगामी महाशिवरात्रि, मोहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी और तमाम त्योहारों के मद्देनजर धारा 144 को आगे भी लागू रखने का फैसला लिया गया है। कोविड-19 वैश्विक महामारी का प्रभाव जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। इसी को देखते हुए कोविड 19 को लेकर दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं।

LIVE TV