सोनाक्षी सिन्हा के साथ भी हो चुकी है गंदी बात

 सोनाक्षी सिन्हामुंबई| एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि कॉलेज के दिनों में वह रैगिंग का सामना कर चुकीं हैं। अपकमिंग फिल्म  ‘अकीरा’ में रैगिंग का विषय लिया गया है। सोनाक्षी ने कहा, “फिल्म (‘अकीरा’) में रैगिंग के मुद्दे को लिया गया है। मैं इससे एसएनडीटी वूमेंस यूनिवर्सिटी के कालेज में गुजर चुकी हूं, यह लड़कियों का कॉलेज था लेकिन रैगिंग उनके दोस्त बनाने का तरीका था।”

यह भी पढ़ें; इमरान की ‘कैप्टन नवाब’ का फर्स्ट लुक लॉन्च

सोनाक्षी सिन्हा के दोस्त

उन्होंने कहा, “आज, जिन लोगों ने मेरी रैगिंग की या मैंने जिनकी की, वे सभी दोस्त हैं। मुझे लगता है कि यह मजेदार प्रक्रिया होनी चाहिए।”

‘अकीरा’ में सोनाक्षी का किरदार जोधपुर से मुंबई आती हैं, जहां वह कॉलेज में दाखिला लेती हैं, और गुंडों से उनका झगड़ा हो जाता है।

यह भी पढ़ें; पहली बार लूलिया ने खोला अपने और सलमान के रिश्ते का राज

फिल्म में अनुराग कश्यप खलनायक की भूमिका में हैं। वहीं उनका कहना है कि उन्होंने अच्छा काम किया है।

सोनाक्षी ने कहा, “अनुराग शानदार खलनायक हैं। वह फिल्म में बहुत अच्छे हैं। कलाकार के रूप में उनके साथ काम करना अच्छा था। उन्होंने शानदार काम किया।”

फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत ‘अकीरा’ ए.आर. मुरुगदोस द्वारा निर्देशित है। उन्होंने इससे पहले सोनाक्षी के साथ ‘हॉलीडे’ पर काम किया था।

‘अकीरा’ दो सितंबर को रिलीज होगी।

LIVE TV