
यूपी वालों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वांचल और बुंदेलखंड के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, श्रावस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, हमीरपुर, बांदा और फतेहपुर में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है। प्रदेश में बादलों की आवाजागी तो जारी है। लेकिन बारिश नहीं हो रही है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, राज्य में अब मानसून जोर पकड़ सकता है। ऐसे में पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल तक तक बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। मौसम विभाग की माने तो पूर्वांचल और पश्चिम के जिलों में तपन नहीं हो रही है, लेकिन बुंदेलखंड और ब्रज क्षेत्र के जिले तपन की मार झेल रहे हैं। यहां कई जिलों में पिछले एक हफ्ते से दिन का अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। बता आगरा की करे तो यहां बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 43.2, तो झांसी में 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।