भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की पहली फिल्म का गाना हुआ रिलीज़, यहाँ देखें

भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह जल्द ही फिल्मी दुनिया में अपनी नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं। आज हरभजन का बर्थडे भी है। लिहाजा, टफेनड स्टूडियोज लिमिटेड ने ‘फ्रेंडशिप’ नामक फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर उनके डेब्यू की घोषणा कर दी है। इसी के साथ इस फिल्म का गाना ‘आजा चल तू वहां’ भी रिलीज किया गया है।

विश्व क्रिकेट के दिग्गज हरभजन सिंह, एक्शन किंग अर्जुन और लोसलिया की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म एक संपूर्ण मनोरंजन पैकेज होने वाली है। निर्माताओं ने सिंह और उनके दोस्तों के साथ ‘रापचिक’ अवतार में एक दिलचस्प पोस्टर साझा किया है और साथ ही एक लिरिकल वीडियो भी शेयर किया है। हरभजन सिंह इससे पहले छोटी भूमिका निभा चुके हैं और गेस्ट अपीयरेंस दे चुके हैं, लेकिन ‘फ्रेंडशिप’ में वे एक पूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म दोस्ती, एक्शन, खेल और भावनाओं को सोशल कंटेंट के साथ पेश करती है।

LIVE TV