मनी लॉड्रिंग मामला: पेशी के दिन देशमुख ने ED को गिनवाईं अपनी बिमारियां, कहा- ऑनलाइन करें पूछताछ

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने आज एक बार फिर पेश होना था। लेकिन उन्होंने देशमुख ने अपनी बिमारी का हवाला देकर पेशी करने से साफ इंकार कर दिया। गौरतलब है कि देशमुख को कथित मनी लॉड्रिंग मामले में आरोपी करार दिया गया है।

अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय लगातार कार्रवाई करने में लगा हुआ है। पेश होने की बात पर देशमुख ने कहा कि उनकी उम्र 72 साल की हो चुकी है जिसके कारण वह कई बिमारियों से ग्रसित हैं। ऐसे में वह पेशी में शामिल नहीं हो सकते। हालांकि उन्होंने पूछताछ करने से मना नहीं किया। अनिल देशमुख ने ईडी को पत्र लिख ऑनलाइन पूछताछ करने की सलाह दी।

LIVE TV