कोविड-19 टीकों की किल्लत को लेकर राहुल ने PM मोदी से मांगा जवाब, कही यह बड़ी बात

देश में कोरोना महामारी के खिलाप टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इसी बीच कई शहरों से कोविड टीकों की किल्लत सामने आई है। जहां लोगों का दावा है कि टीका उपलब्ध ना होने के कारण उन्हें वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट नहीं मिल पा रहे हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी से जवाब मांगा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में चल रही टीकों की किल्लत को लेकर केंद्र को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर हमला बोला। राहुल गांधी ने पीएम मोदी से इस किल्लत को जल्द खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन महत्तवपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बहानेबाजी नहीं करनी चाहिए।

कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि हर देशवासियों को वैक्सीन लगवाने के बाद आपको अपने मन की बात करनी चाहिए। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी को मन की बात से पहले काम की बात करनी चाहिए।

LIVE TV