पाकिस्तान लगातार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। पाकिस्तान की बिगड़ती अर्थव्यवस्था प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए सिरदर्द बना हुआ है। देश की स्थित दिन पर दिन बद से बदतर होती जा रही है। ऐसे में इमरान सरकार को आधा दर्जन से अधिक सार्वजनिक परिवहन सम्बंधी सम्पत्तियों के बदले कर्ज लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

पाकिस्तानी मीडिया में सूचना मंत्री फवाद चौधरी के हवाले से छपी खबरों की मानें तो उसके अनुसार इस्लामिक बैंकिंग को बढ़ावा देने वाले सुकूक बांड के जरिए धन जुटाया जाएगा. इस कड़ी में इस्लामाबाद एक्सप्रेसवे इस्लामाबाद पेशावर मोटर वे और इस्लामाबाद लाहौर और मुल्तान के एयरपोर्ट गिरवी रखे जाएंगे। इसी के साथ सुकूक बॉण्ड घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों के लिए खुले होंगे। तो कुछ इस तरह इमरान सरकार कर्ज के भार को हलका करने की योजना बनाने में जुटी हुई है।