दिल्ली: मंगोलपुरी में गैस के रिसाव से हुआ बड़ा हादसा, 13 लोग आग में झुलसे

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में शनिवार शाम को सिलिंडर से गैस लीक होने के कारण बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना में कुल 13 लोग आग में झुलस गए वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी इलाके में रह रहे लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर वहां दमकल मौजूद रहा।

आग की बढ़ती हुई लपटों पर आनन-फानन में दमकल कर्मियों के द्वारा काबू पाया गया। इस आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल गाड़ियों ने मोर्चा संभाला। हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप व भगदड़ मच गई। जिससे यहां रह रहे लोगों में दहशत बनी हुई है। फिलहाल मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के द्वारा घर को सील किया जा चुका है। मामले की जांच की जा रही है।

LIVE TV