भोपाल: 3 सिपाहियों ने मिलकर एडिशनल SP को पीटा, जानें पूरा मामला

भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां तीन सिपाहियों ने मिलकर एक एडिशनल एसपी की पिटाई की। एडिशनल एसपी डायल 100 मुख्यालय के वर्क शॉप शाखा में पदस्थ है। आपको बता दें कि तीनों आरक्षकों में दो जिला पुलिस बल के सिपाही हैं। जबकि एक 25वीं बटालियन में एसएएफ का सिपाही है।

बताया जा रहा है कि एसपी और सिपाहियों में विवाद तब हुआ जब एसपी की कार डिपो चौराहे पर बैरिकेटिंग से टकरा गई। जिस पर तीनों सिपाही अपना आपा खोते हुए एसपी बीएम शाक्य से मारपीट पर उतारी हो गए। बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों सिपाही दोस्त हैं।

इसे लेकर एडिशनल एसपी जोन वन अंकित जायसवाल ने बताया कि हाथापाई करने वाले दोनों आरक्षकों में विनोद पाराशर यातायात में पदस्थ हैं। जबकि अनिल जाट सस्पेंड चल रहा है. तीसरा आरक्षक अवधेश चौधरी 25वीं बटालियन एसएएफ का आरक्षक है। फिलहाल टीटी नगर थाना पुलिस ने एडिशनल एसपी बीएम शाक्य की तरफ से तीनों आरक्षकों के खिलाफ एक्सीडेंट और मारपीट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच भी की जाएगी। जिसके बाद सिपाहियों को सस्पेंड किया जाएगा।

LIVE TV