जून में आएगी नई Skoda Octavia कंपनी ने कही यह बात
स्कोडा की नई पीढ़ी की प्रीमियम सेडान कार ऑक्टेविया की लांच की चर्चा काफी लंबे समय से चल रही है। ऐसे में कंपनी पहले ही कह चुकी है कि वह अपनी नेक्स्ट जेन ऑक्टेविया को जून में लांच करेगी। स्कोडा इंडिया के प्रमुख Zac Hollis सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने ऑक्टेविया का एक फोटो शेयर करते हुए इसकी लांच डेट को कंफर्म कर दिया है। आपको बता दें कि स्कोडा ऑक्टेविया को कंपनी 10 जून को भारत में लांच करेगी।
आपको बता दें कि नई ऑक्टेविया भारत में केवल 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाएगी। यह 190PS की पावर 320Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन को 7-स्पीड DSG (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) के माध्यम से फ्रंट व्हील ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। खबरों की मानें तो कंपनी इसमें 1.5 लीटर 4- सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है। हालांकि अभी तक इस बात की फिलहाल पुष्टि नहीं की गई है।