
बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मस्जिद में अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण किया गया जिसे लेकर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक आपत्तिजनक टिप्पणी की जिस पर योगी सरकार के राज्य मंत्री भड़क उठे। राज्य के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ओवैसी को ऐसा करने पर कड़ी चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि ओवैसी मुजफ्फरनगर की जनता को भड़काने का काम ना करें। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर की जनता आपसी भाईचारे के साथ मुजफ्फरनगर को पटरी पर लाने का काम कर रही है, लेकिन ओवैसी मुजफ्फरनगर में दंगा भड़काने की नाकामयाब कोशिश कर रहे हैं।

इस पूरे मामले को लेकर अपने एक बयान में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि, “ओवैसी अपनी नौटंकी बंद करें क्योंकि मुस्लिमों में उनका चेहरा बेनकाब हो चुका है। असदुद्दीन ओवैसी में हिम्मत है तो वह मुजफ्फरनगर आएं और यहां की हकीकत जाने। मुजफ्फरनगर में हिंदू-मुस्लिम सभी मिलजुल कर साथ रह रहे हैं और असदुद्दीन ओवैसी की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।” इसी के साथ उन्होंने अंत में कहा कि उन्हें हैदराबाद की चिंता करने की जरूरत है। ओवैसी को लेकर खुले शब्दों में योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि वह अपनी राजनीति हैदराबाद तक ही सीमित रखें।