
कोरोना के इस बुरे दौर में सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियोज वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो लोगों को हैरान भी कर देते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग ने सेनिटाइजर का इस तरह से इस्तेमाल किया है, जिसे देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
कोरोना से बचने के लिए इन दिनों सभी को सेनिटाइजर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए कहा जा रहा है, ताकि, इस महामारी से लोगों को कोई खतरा न रहे। लेकिन, लगता है वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग ने तो सेनिटाइजर को ‘बॉडी लोशन’ ही समझ लिया और पूरे शरीर में अच्छे से मालिश करके लगा डाला। वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे बुजुर्ग शख्स अपने सर, हाथ, पैर, मुंह सभी जगहों पर सेनिटाइजर लगा रहा है। लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है, लोग इस वीडियो को एक-दूसरे को शेयर भी कर रहे हैं। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अबतक 1 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।