

कोरोना की दूसरी लहर ने मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में जो कोहराम मचाया उसे भुलाया नहीं जा सकता है। भयावह हालातों के बीच इस लहर ने कई लोगों की सांसे छीन ली। इस दौरान लोग असहाय नजर आए।

अपनों को खोने के दर्द के बीच भी महामारी में लोग शमशान घाटों पर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। कई लोगों को तो अपने पिता, पति और बच्चों के अंतिम दर्शन तक न सके।
महामारी के दौरान इलाज के आभाव में अपनों को खोने का वह जख्म लोगों ने झेला जिसे शायद ही कभी वह भुला पाएं। कई बार मृतक के परिजनों की बेबसी देखने को मिली।

हालांकि भले ही कोरोना का प्रकोप कुछ थमता सा दिख रहा हो लेकिन अब म्यूकोर्मिकोसिस(ब्लैक फंगस) अपना कहर बरपा रहा है।
