मीरापुर के तिवारी परिवार पर कोरोना का कहर टूट पड़ा है। यहां आनंद तिवारी में कोरोना के लक्षण उनकी मां शकुंतला देवी पर भारी पड़ गए। बेटे की तबियत बिगड़ी तो मां ने भी खाना-पीना छोड़ दिया। इसके बाद बुजुर्ग मां ने 25 अफ्रैल को अंतिम सांस ली। हालांकि इस दौरान पत्नी ने हौसला नहीं खोया। इस दौरान उन्होंने सास का क्रियाकर्म किया, तेरहवीं संपन्न कराई और पति को भी मौत के मुंह से खींच लाई।

आनंद को 5 अप्रैल को हल्का बुखार महसूस हुआ तो उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया। इसके बाद 13 अप्रैल तक 3 बार आरटीपीसीआर करवाई तो सभी बार रिपोर्ट निगेटिव आई. 13 अप्रैल की रात जब सांस लेने में दिक्कत हुई तो अल्लापुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए। जहां ट्रूनॉट जांच में उन्हें कोविड पॉजिटिव बताया गया। इसके बाद उन्हें कोविड अस्पताल जाने को कहा गया। किसी भी अस्पताल में जगह नहीं मिली और हालत गंभीर होती गयी।
इस दौरान प्राची ने हिम्मत नहीं हारी। वह पति को घर लाई औऱ डॉ. की सलाह पर इलाज शुरु किया। इस दौरान मां की मौत ने उन्हें विचलित किया लेकिन उन्होंने खुद और परिवार को भी संभाला।