Cabaret का टीजर रिलीज, ऋचा चड्ढा ने की सारी हदें पार

Cabaret-teaserऋचा चड्ढा की फिल्म ‘कैबरेट’ का टीजर रिलीज हो गया है. वो इस‍ फिल्म में एक ग्लैमरस कैबरेट डांसर की भूमिका में हैं. इस फिल्म में क्रिकेटर श्रीसंत भी महत्वपूर्ण रोल में हैं. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने इस टीज़र के ज़रिए बता दिया है की वो कितनी हॉट हैं. फिल्म के कुल 1 मिनट 27 सेकंड के इस टीज़र में ऋचा चड्ढा के काफी हॉट सीन देखने को मिले हैं. इस टीजर में एक कैबरे डांसर लड़की की शुरू से लेकर आखिर तक की ज़िंदगी दिखाई गई है.

टीज़र में डांस, प्यार और खून दिखाया गया है. ऋचा का इस तरह का अवतार किसी ने शायद ही पहले कभी देखा होगा. पूजा भट्ट के मुताबिक़ की जीने ऋचा चड्ढा को ग्लैमरस नहीं समझा उन्हें अब समझ में आएगा.Cabaret-teaser-2

फिल्म का निर्माण टी सीरिज और वेव सिनेमा द्वारा मिलकर किया गया है. निर्देशक हैं कौस्तव नियोगी.

Cabaret-teaser-4ऋचा चड्ढा साथ फिल्म में गुलशन देवैया भी दिखाई देंगे.

 

Cabaret-teaser-6सूत्रों के मुताबिक फिल्म हेलन की जिंदगी पर आधारित है. हालांकि, अभी तक फिल्म की टीम ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

LIVE TV