

सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से अब तक सोशल मीडिया पर इसके कई गाने रिलीज हो चुके हैं। इंटरनेट पर फिल्म के गानों ने धमाल मचा दिया है। सबसे पहले फिल्म का पहला गाना ‘सीटी मार’ रिलीज हुआ था, जिसके बाद जैकलीन फर्नांडिस का ‘दिल दे दिया’ गाना सोशल मीडिया पर छाया रहा था। वहीं, अब ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का एक और नया गाना ‘ज़ूम ज़ूम’ रिलीज हो चुका है।
इस वीडियो में दिशा पटानी और सलमान खान की गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वीडियो मे पहले देखा जा सकता है कि सलमान खान रेस ट्रैक पर शानदार गाड़ी के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं दिशा पटानी अपने ग्लैमरस अंदाज के साथ सलमान का वेलकम कर रही हैं। दोनों का गाना ‘ज़ूम ज़ूम’ ने रिलीज होते ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। इस गाने के डांस मूव्स सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं। फैंस के साथ ही सेलेब्स भी जमकर गाने की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म ‘राधे’ में सलमान खान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।