

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खूब कहर बरपा रही है। देश में कोरोना मामलों की संख्या इन दिनों रोजाना तीन लाख के आंकड़े को पार कर रही है। इस स्तिथि से बचने का एक ही उपाए है कि जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगवाई जाए। सरकार ने 18 उम्र से ऊपर वालों के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए 26 वर्षिय एक्ट्रेस राधिका मदान ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है।
राधिका मदान ने अपनी पहली कोरोना की वैक्सीन लगवाते हुए फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- “मैं सभी से आग्रह करती हूं कि सभी लोग अपना खुद से रजिस्ट्रेशन करवाएं और अपना शॉट लें। कृपया टीकाकरण केंद्रों पर पूरी सावधानी बरतें। डबल मास्क पहनें, अपने हाथों को साफ करें, दूरी बनाए रखें और घबराएं नहीं। एक अच्छी रात की नींद लेने से पहले दिन को भूल जाओ और अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहें।” पूरे देश के साथ ही ग्लैमर वर्ल्ड पर भी कोरोना का इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। कोरोना आम से लेकर खास तक लोगों को बक्श नहीं रहा है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, कटरीना कैफ, गोविंदा, विक्की कौशल जैसे कई और एक्टर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।






