‘अ फ्लाइंग जट्ट’ के लिए मासूम दिखने वाला हीरो चाहिए था

अ फ्लाइंग जट्ट मुंबई। अपनी फिल्म ‘अ फ्लाइंग जट्ट’ के प्रचार में व्यस्त नृत्यनिर्देशक और फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा कहते हैं कि उन्हें इस फिल्म के लिए मासूम दिखने वाला शख्स चाहिए था। इसलिए उन्होंने टाइगर श्रॉफ को अपनी फिल्म में लिया है। रेमो ने कहा,”मैं हमेशा से टाइगर को इस फिल्म में लेना चाहता था। मैंने ‘हीरोपंती’ के पहले उससे बात की थी और उससे बताया कि मेरे पास एक सुपरहीरो की कहानी है और अगर तुम चाहो तो इसे कर सकते हो।”

अ फ्लाइंग जट्ट पर रेमो का बयान

उन्होंने कहा कि उन्हें इस फिल्म के लिए मासूम दिखने वाले शख्स की तलाश थी और संयोगवश टाइगर इस फिल्म के हीरो हैं। ‘अ फ्लाइंग जट्ट’ में जैकलिन फर्नाडीस और नाथन जोन्स ने भी काम किया है।

रेमो कहते हैं कि भारत में सुपरहीरो वाली फिल्म बनाने को लोग बकवास और पागलपन समझते हैं।

वह कहते हैं, “जब भी आप इस तरह की फिल्म बनाने की कोशिश करते हैं, लोग इसे बकवास मानते हैं, लेकिन इस तरह की हॉलीवु़ड की बनी फिल्मों को वे पसंद करते हैं। हमें इस सोच को बदलना है। इसमें बदलाव होते ही हम भी अच्छी फिल्में बना सकते हैं।”

‘अ फ्लाइंग जट्ट’ 25 अगस्त को रिलीज हो रही है।

LIVE TV