उत्तर प्रदेश: दो दिनों के लिए और बढ़ाया गया लॉकडाउन, अब इस तारीख तक रहेगी बंदी

देश में कोरोना से स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। वहीं रोजाना दर्ज होने वाले कोरोना मामलों की संख्या बेकाबू होती जा रही है। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। बढ़ते कोरोना महामारी के मद्देनजर कई राज्यों में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाया जा चुका है। तो कहीं जनता का ख्याल करते हुए देशहित के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में लॉकडाउन की अवधि दो दिन और बढ़ा दी है। यूपी में कोरोना से भयावह होते हालात और हाईकोर्ट द्वारा कई बार संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश मिलने सरकार के द्वारा यह फैसला लिया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब 6 मई यानी गुरुवार सुबह सात बजे तक बंदी रहेगी। गौरतलब है कि इसके पहले शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया था जो दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। यह फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम-9 के साथ बैठक में लिया है। यूपी में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के फैसले से यह साफ हो जाता है कि राज्य में कोरोना से हालात क्या कह रहे हैं? रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग कोरोना से अपनी जान गवां रहे हैं तो हाजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना की कड़ी तोड़ने के लिए सीएम योगी का यह फैसला बेहद अहम माना जा रहा है।

LIVE TV