

कोरोना की दूसरी लेहेर से पुरे देश की दशा ख़राब होती नज़र आ रही है। रोज़ाना के बढ़ते मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। भारत में बीते 24 घंटो में कोरोना के करीब 3.8 लाख नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,79,257 नए कोरोना के मामले दर्ज हुएं हैं। इस दौरान 3,645 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हुई है। कोरोना मामलों और कोरोना से होने वाली मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 1,83,76,524 हो गई है, जबकि 2,04,832 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं।
मंत्रालय के अनुसार, यह लगातार आठवां दिन है जब तीन लाख से ज़्यादा मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं हैं। अब तक कुल 1,50,86,878 लोग कोरोना संक्रमण से मु्क्त हो चुके हैं। नए मामलों में तेजी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। देश में कुल एक्टिव केस 30,84,814 हो गए।