कोरोना संकट के चलते सरकार को राहुल गांधी की नसीहत, कहा- PR के बजाय ऑक्सजीन और वैक्सीन पर दें ध्यान
देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 4 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इस बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को नसीहत देने का काम किया।
अपने गर्म तेवर दिखाते हुए कांग्रेस के पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को खुले शब्दों में नसीहत देते हुए कहा कि, “पीआर और अनावश्यक प्रोजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें।” गौरतलब है कि देश में कोरोना मरीजों को इलाज के लिए ऑक्सीजन समय पर नहीं मिल पा रहा है। वहीं हर राज्यों कोरोना वैक्सीन के दामों की कीमत अलग-अलग है। जिसको लेकर इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी सत्ता पर सवाल उठा चुकी है। जिसके बाद राहुल गांधी ने आज यानी रविवार को ऑक्सीजन की सपलाई पर ध्यान देने की बात कही।