विदेश मंत्रालय : सरकार नें कोरोना टीका के निर्यात पर नहीं लगाया कोई रोक

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बीते दिन शुक्रवार को इस बात को खारिज कर दिया कि कोरोना टीका के निर्यात पर भारत सरकार ने कोई रोक नहीं लगाई है। विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया की भारत ने दूसरे देशों को टीका भेजने में बढ़त हासिल किया है। भारत अब तक 80 से अधिक देशों को 644 लाख से ज्यादा कोरोना टीका के खुराकें भेज चुका है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, मंत्रालय की ‘टीका मैत्री’ पहल पूरी तरह सफल रही और इसकी खूब प्रशंसा की जा रही है। उन्होंने बताया कि 644 लाख खुराकों में से 104 लाख खुराकें अनुदान के तौर पर दिया गया है।

वहीं 357 लाख खुराक कोरोना का टीका वाणिज्यिक स्तर पर विदेश भेजा जा चुका है।182 लाख करोड़ खुराकें कोवैक्स पहल के तहत भेजी गईं। वहीं टीके की मांग पर उन्होंने बताया कि अभी सरकार के पास इसका कोई आंकड़ा नहीं है।

LIVE TV