
महाराष्ट्र में गृह मंत्री अनिल देशमुख पर पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों से विवाद पैदा हो गया है। वहीं इस जारी विवाद के बीच कांग्रेस ने अपने मंत्री-विधायकों के साथ बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र अघाड़ी सरकार में शामिल कांग्रेस ने 2 और 3 अप्रैल को पार्टी की दो दिवसीय अहम बैठक बुलाई है। सूत्रों की माने तो इस बैठक में महाराष्ट्र सरकार में शामिल पार्टी के सभी मंत्री, सभी विधायक, राज्य प्रभारी और सह-प्रभारी हिस्सा लेंगे। इस अहम बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह महाराष्ट्र में संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है।

आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से बुलाई गई इस अहम बैठक को रिव्यू बैठक का नाम दिया जा रहा है। लेकिन यह भी साफ है कि इस मामले को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत के गर्म तेवर और शरद पवार की अहमदाबाद में हुई गृह मंत्री अमित शाह के साथ कथित मुलाकात के बाद यह बैठक काफी अहम साबित हो सकती है। कांग्रेस की ओर से बुलाई गई यह दो दिवसीय बैठक महाराष्ट्र में हलचल बढ़ाने के लिए काफी है।