
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इस दौरान राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रहा है। मैदान में उतरे सभी नेता इस बीच एक दूसरे पर जुबानी तीर छोड़ने में लगे हुए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मौजूद रहते हुए चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। अपने जनसंबोधन के दौरान पीएम मोदी अपने विपक्षियों को लेकर जमकर बरसते हुए दिखाई दिए। पीएम मोदी ने जनता से बातचीत करने के दौरान कांग्रेस समते डीएमके का भी घेराव किया।

अपनी रैलियों को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में तमिलनाडु नई विधानसभा के चयन के लिए मतदान करेगा। एनडीए परिवार राज्य के लोगों की सेवा करने के लिए आपसे आशीर्वाद मांगता है। हम बहुमुखी विकास का एजेंडा लेकर आपसे वोट मांग रहे हैं जो एमजीआर और अम्मा जयललिता के आदर्शों पर आधारित है। इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि एक ओर एनडीए का विकास आधारित एजेंडा है तो दूसरी ओर कांग्रेस और डीएमके अपना काम बनाने का एजेंडा लेकर चल रही हैं। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस के साथ ही डीएमके पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी संस्कृति में ही महिलाओं का अपमान करना शामिल है।