मुंबई के सनराइज अस्पताल में लगी भीषड़ आग, दो की मौत

मुंबई में कल देर रात सनराईस अस्पताल में भीषड़ आग लग गई। जिसके वजह से दो लोगों की मौत हो गई। मौके के पर वहां दमकल की गाड़ी पहुंची और दमकलकर्मी लोगों के बचाव में जुटे हुए है। मुंबई के मेयर का कहना है कि यह अभी तक पता नहीं चल पाया है की आग कैसे लगी है, और अन्होने कहा की हमने पहली बार मॉल के अंदर अस्पताल देखा है।

इस घटना पर पूरी तरह से जांच की जाएगी। अस्पताल में मौजूद 70 कोरोना संक्रमित मरीजों को दूसरे अस्पताल में रखा गया।

मुंबई के डीसीपी प्रशांत का कहना है की इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। आग मॉल के पहले फ्लोर पर लगी थी। अस्पताल के अंदर 76 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती थे। इस समय उनके बचाव का कार्य जारी है। इस आग को काबू पाने के लिए 23 दमकल गाड़ी को बुलाया गया और आग बुझाने का अभियान अभी चल रहा है।

LIVE TV