SAMSUNG का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जाने इसके कीमत और फीचर

सैमसंग ने एक नया फोन लेकर मार्केट में आ गया है वो भी बेहद सबसे सस्ते दामों में यह फोन आपके पास आ जाएगे। सैमसंग गैलेक्सी M01 CORE अभी जल्द ही मार्केट में आया है, लोग इस हैंड सेट को खूब पसंद कर रहे है क्योकि ये बैहद सस्ता है देखने में भी बेहद खूबसूरत है।

यह फोन आपको तीन रंगों में मिल सकता है काला, नीला, सफेद में मौजूद है। यह फोन आपको ऑनलाइन अमेंजन पर भी मिल जाएगा वो भी आपके दामों में इस फोन की किमत महज 6199 रूपये है। इस फोन के बॉडी पार्ट की बात करें तो हार्ड कोर प्लास्टिक से बना हुआ है।

इसमें Full HD डिस्प्ले 5.3 इंच में मौजूद है। इस फोन की बैटरी भी बेहद अच्छी 3000Mh की है। इस फोन में 2GB रैम और 16GB इंटनल स्टोरेज भी मिल रहा है। अगर कैमरे की बात करें तो 8\5 MP का बहुत अच्छा कैमरा है।तो किसी भी बात की देर मत कीजिए और जल्द से जल्द इस फोन कम दामों में अपने घर ले आएं।

LIVE TV