यूपी STF ने दिल्ली के शाहीन बाग PFI दफ्तर पर मारा छापा, किया बड़ा खुलासा

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पीएफआई (PFI) के दफ्तर पर यूपी एसटीएफ (STF) ने छापेमारी की है. कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धमाके की साजिश रची गयी थी। जिसमें दो आरोपियों गिरफ्तार किए गये थे। उनसे पूछताछ के बाद यह छापेमारी की गयी है. अंसद बदरूद्दीन और फ़िरोज़ खान नाम के दोनों आरोपी हैं। इन दोनों में से एक आरोपी के घर पर भी छापेमारी हुई है.

आरोपी पूंछताछ के दौरान बताया कि वे उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धमाके करने की फिराक में थे. इसके साथ ही इनके निशाने पर हिंदूवादी संगठनों के कई नेता भी थे. यूपी एसटीएफ की ओर से अभी तक किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन कई अन्य अहम जानकारियां मिलने की बात कही गई है. इन जानकारियों के आधार पर यूपी एसटीएफ आगे भी कार्रवाई करेगी और दूसरे शहरों में भी छापेमारी की जाएगी.

LIVE TV