दिल्ली-दून हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा,शादी के रंग मे पड़ा भंग
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दिल्ली-दून हाईवे पर देर रात हुआ बड़ा हादसा शादी के घर मे पसरा मातम। पलक झपकते ही नाचते गाते बरातियों की खुशियां तबाह हो गईं।

हाईवे पर खुली कार में दुल्हन और रिश्तेदार डांस करते हुए जा रहे थे। हादसे ने छीनीं खुशियां हर तरफ घायलों की चीख-पुकार मचने से माहौल गमगीन हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई हादसे की वीडियो क्लिप में कार की सनरूफ से बाहर निकलकर डांस कर रही दुल्हन के चेहरे पर भी हादसे की दहशत साफ दिखाई दी। कार के एकदम पास डांस करते कई बराती कुछ दूरी तक उछलते हुए वीडियो में कैद हो गए।

हादसे को अंजाम देने वाली काली स्विफ्ट कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। गांव बहादरपुर निवासी ओमप्रकाश ने हादसे की रिपोर्ट अज्ञात कार चालक के खिलाफ दर्ज कराई है।