
टूलकिट केस में कन्हैया कुमार ने दिशा रवि की गिरफ्तारी पर जबरदस्त टिप्पणी की है. कन्हैया ने ट्वीट करते हुए कहा कि, दिशा रवि ने किसानों का समर्थन करके गलती कर दी. दंगाइयों की समर्थन करतीं तो शायद मंत्री, मुख्यमंत्री या क्या पता प्रधानमंत्री बन जातीं.

जेएनयू के पूर्व छात्र नेता और सीपीआई सदस्य कन्हैया कुमार ने टूलकिट मामले में दिशा रवि की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध किया है. कन्हैया ने कहा कि, किसानों का समर्थन कर दिशा ने गलती कर दी है. कन्हैया ने कहा कि अगर दिशा दंगाइयों का समर्थन करती तो क्या पता पीएम या सीएम बन जातीं
बता दें कि टूल किट केस में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 21 साल की दिशा रवि को गिरफ्तार किया है. दिशा रवि पर्यावरण के मुद्दे पर काम करती हैं. पुलिस का आरोप है कि दिशा रवि ने शांतनु मुलुक और निकिता जैकाब के साथ मिलकर टूल किट को बनाया . दिशा ने टूल किट एडिट किया और इसे ग्रेटा थनबर्ग के साथ शेयर किया.