
किरण बेदी को LG के पद से हटाया जाना पर दिल्ली से लेकर पुडुचेरी तक पावर कॉरिडोर हसचल मच गयी है। किरण बेदी के खिलाफ सीएम नारायणसामी खुद शिकायत लेकर राष्ट्रपति के पास गए थे. लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि, किरण बेदी के खिलाफ इतना बड़ा एक्शन हो सकता है.

किरण बेदी राष्ट्रपति भवन के विज्ञप्ति जारी होने से लगभग 4 से 5 घंटे पहले वह बतौर एलजी काम कर रहीं थीं .किरण बेदी ने इससे जुड़ा एक वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। किरण बेदी ने लिखा कि पुडुचेरी में कोरोना की टीकाकरण इतना क्यों नहीं है इस बात की आज समीक्षा की.
इस वीडियो में वह एक अधिकारी से सवाल पूछते नजर आ रही हैं कि कोरोना का वैक्शीनेशन इतना कम क्यों है. किरण बेदी अधिकारियों को कोरोना वैक्सीनेशन बढ़ाने और पुलिस फोर्स कवर करने का निर्देश दे रही हैं.
मंगलवार रात को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किरण बेदी को पुडुचेरी के एलजी पद से हटा दिया है. राष्ट्रपति तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरारंजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. 10 फरवरी को पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से एलजी किरण बेदी की शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि किरण बेदी की चुनी हुई सरकार को काम नहीं देने दे रही है