ट्वीटर के खिलाफ एक्शन लेने को भारत तैयार, अमेरिका ने थपथपाई पीठ

भारत सरकार ने ट्वीटर के तमाम अधिकारियों से बीते दिन बैठक की। भारत ने बैठक में किसान आंदोलन को लेकर फर्जी और भ्रमात्क सूचनाओं को फैलाने वाले अकाउंट पर शिकंजा कसने के लिए निर्देश दिए। बता दें कि खालिस्तान और पाकिस्तान से संबंधित 1178 अकाउंट बंद करने का आदेश देने के बाद केंद्र और ट्विटर के बीच टकराव जैसी स्थित बनती हुई दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर अमेरिका भी भारत का साथ देने के लिए खड़ा हुआ है। भारत के द्वारा ट्वीटर के खिलाफ एक्शन का अमेरिका समर्थन कर रहा है।

यदि बात करें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की तो उन्होंने इस मामले में एक ट्वीट साझा किया। अपने ट्वीट के माध्यम से उन्होंने लिखा कि, “आमतौर मैं कहना चाहता हूं कि अमेरिका दुनिया भर में लोकतांत्रिक मूल्यों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुझे लगता है कि जब ट्विटर की नीतियों की बात आती है, तो ट्विटर को भी यह समझना होगा।” केंद्रीय मंत्री ने इस ट्वीट से कहा कि ट्वीटर या किसी और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को जो भारत में मौजूद हैं उन्हें भारत के हिसाब से ही चलना होगा। साथ ही कहा कि सोशल मीडिा पर अफवाह को जन्म देने की इजाजत किसी को भी नहीं है।

LIVE TV