इन्फिनिटी ड्रोन : जमीन से ऊपर हवा में 90 दिन तक कर सकता है काम, जानिए इसकी खासियत

*गरिमा सिंह
भारत द्वारा बनाया जाने वाला, सौर ऊर्जा से चलने वाला ड्रोन इन्फिनिटी आकाश में 65 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ सकता है। इसी के साथ यह बिना जमीन पर उतरे लगातार 9० दिन तक काम कर सकता है। इस ड्रोन को बनाने का काम तेजी से चल रहा है और यदि ये ड्रोन सभी मनको पर खरा उतरा तो अगले 5 वर्ष में इसे सैन्य व नागरिक दोनों तरह के कार्यों में उपयोग किया जा सकेगा।

उम्मीद की जा रही है ये ड्रोन हर मौसम में काम करेगा ,विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरिक्ष में एक उपग्रह को भेजने के लिए होने वाले खर्च के मुकाबले इन्फिनिटी काफी सस्ता साबित होगा। यह हर मौसम में काम करता है। वे क्षेत्र जहां दूरसंचार खासतौर से 4जी व 5जी इंटरनेट सेवाएं नहीं पहुंच पा रही हैं, वहां इसके जरिए यह सेवाएं दी जा सकेंगी। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम (कैट्स) के तहत तैयार किया जा रहा है।

अनुमान लगाया जा रहा है की यह बाढ़-भूकंप के वक्त भी होगा मददगार,किसी भी तरह की आपदा में इस ड्रोन से हालात की जानकारी लेने और फंसे हुए लोगों की खोजबीन में मदद मिल सकती है। इसमें लगे इंफ्रारेड कैमरा और अन्य उपकरणों में इन्फिनिटी बाढ़, भूकंप, भूस्खलन, हिमस्खलन और जंगलों में लगी आग के दौरान बचावकर्मियों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इसे तटीय क्षेत्रों की निगरानी में भी लगाया जा सकता है।

LIVE TV