
दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र सरकार द्वारा लागू नए कृषि कानूनों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। बता दें कि किसान लगातार गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर व टिकरी बॉर्डर पर अपनी संख्या को बढ़ाते जा रहे हैं। इसी बीच आज यानी बुधवार को रोहतक और जींद में किसानों की महापंचायत होगी। वहीं उच्चतम न्यायलय के द्वारा लाल किले के मामले में सुनवाई की जाएगी।

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को लाल किले में हुई हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू के ऊपर दिल्ली पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने घोषणा करते हुए कहा कि जो कोई भी दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की सूचना पुलिस को देगा उसे लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसी के साथ लाला किले में हुई हिंसा में संलिप्त होने के आरोप में जाजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक को 50,000 रुपये देने की घोषणा की गई है।