लखनऊ। मैनपुरी में शिवपाल यादव के इस्तीफे के बयान पर आज सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव गंभीर नजर आये। उन्होंने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं को डांट लगाते हुए कहा कि शिवपाल हटे तो पार्टी की ऐसी-तैसी हो जाएगी। किसी भी कीमत पर शिवपाल का अपमान नहीं सहा जाएगा।
यह भी पढ़ें : नाराज शिवपाल ने कहा – हमारी कोई नहीं सुनता, इस्तीफा दे दूंगा
मुलायम सिंह यादव ने कहा – शिवपाल के खिलाफ हो रही साजिश
सपा मुखिया ने आगे कहा कि मुझे पता है शिवपाल के खिलाफ साजिश हो रही है लेकिन मेरे रहते कोई भी साजिश कामयाब नहीं होगी। शिवपाल ने मुझे इससे पहले भी इस्तीफा दिया था। मेरे समझाने पर माने थे।
मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि काम नहीं करोगे तो जनता हटाना जानती है। कई नेता प्रॉपर्टी का धंधा कर रहे हैं। इनकी वजह से पार्टी कमजोर हो रही है।
यह भी पढ़ें : संघ ने कराया गोपनीय सर्वे, 25 को घोषित होगा सीएम कैंडिडेट का नाम
रविवार को मैनपुरी के एक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने इस्तीफे की धमकी दे डाली थी। उनकी नाराजगी की वजह ये है कि अधिकारी उनकी बात को अनसुना कर रहे हैं।
शिवपाल ने कहा था कि हमारे कहने के बावजूद कई ऐसे अधिकारी हैं, जो बातें अनसुनी कर जाते हैं। हमें लगता है कि हमारी कोई नहीं सुनता। हम तो बहुत कुछ त्याग करने को तैयार हैं। अगर ये नहीं रूकेगा तो मैं अखिलेश को इस्तीफा भी दे दूंगा।
शिवपाल ने आगे कहा था कि विभाग मेरे पास है, उसके बाद भी दखल दूसरों का, ये तो नहीं हो सकता। या तो हमें इस्तीफा देना पड़ेगा या उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये।
यहा पहला मौका नहीं है जब शिवपाल यादव अखिलेश सरकार से नाराज हों। इससे पहले भी वे कई बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इन दिनों शिवपाल यादव कौमी एकता दल के विलय पर अपने भतीजे अखिलेश से मात खाने के बाद से ही नाराज चल रहे हैं।