संघ ने कराया गोपनीय सर्वे, 25 को घोषित होगा सीएम कैंडिडेट का नाम

मुख्यमंत्री का उम्मीदवारदेहरादून। उत्तराखंड में भाजपा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर सकती है। सभी 70 सीटों पर टिकट के दावेदारों और मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के लिए तीन स्तरों पर सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे की रिपोर्ट 25 अगस्त तक आने जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर ही जिताऊ उम्मीदवारों को उत्‍तराखंड में भाजपा का सीएम चेहरा घोषित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक ने किया हरक सिंह का विरोध, कहा- हद में रहें हरक

मुख्यमंत्री का उम्मीदवार तलाश्‍ाने में जुटा संघ

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल ने देहरादून आकर भाजपा और संघ के प्रमुख नेताओं की समन्वय बैठक में चुनाव की तैयारियों पर बात की। भाजपा और संघ के प्रमुख नेताओं की यह बैठक यहां संघ भवन में हुई।

बैठक में रामलाल के अलावा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, महामंत्री संगठन संजय कुमार, आरएसएस के सह सर कार्यवाह कृष्णगोपाल, प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह, प्रांत कार्यवाह लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल मौजूद रहे। इस बैठक को बहुत ही गोपनीय रखा गया।

यह भी पढ़ें : बंदरों की आबादी को रोकने की तैयारी, खिलाई जाएंगी गर्भनिरोधक गोलियां

सूत्रों का कहना है कि संघ के स्तर से तीन अलग-अलग सर्वे किए जा रहे हैं। ये सर्वे सभी 70 सीटों को लेकर किए जा रहे हैं। सर्वे में प्रत्याशी चयन, पार्टी की धरातल पर स्थिति और संभावित मुख्यमंत्री के दावेदारों को लेकर निचले स्तर तक जाकर लोगों से बात की जा रही है।

पार्टी की दिल्ली में होने वाले कोर ग्रुप की बैठक में इन रिपोर्ट को आधार बनाकर ही केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए प्रदेश नेतृत्व को दिशा निर्देश देगा। इसी को आधार बनाकर ही पार्टी प्रत्याशियों को टिकट देगी और चुनाव संचालन समिति का गठन होगा। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के बारे में भी सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा के बाद पार्टी फैसला करेगी।

यह भी पढ़ें : बेंगलुरू के कॉलेज में लगे आजादी के नारे, बुरहान को बताया हीरो  

महामंत्री संगठन रामलाल ने पार्टी की कार्यक्रम क्रियान्वयन समूह की बैठक में तय कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। तय हुआ कि पार्टी के हर नेता- कार्यकर्ता को चुनाव में जिम्मेदारी दी जाएगी। इसमें पर्दाफाश यात्र, अक्टूबर में शुरू होने वाली परिवर्तन यात्र, विधानसभावार सम्मेलन, बूथ स्तर पर कार्यक्रमों के लिए बनी कमेटियों, चुनाव घोषणा पत्र, विजन डाक्यूमेंट, मोर्चा-प्रकोष्ठों के लिए कार्यक्रम समेत 12 कमेटियों के बारे में चर्चा की गई।

LIVE TV