India vs China: सेना प्रमुख का बड़ा बयान कहा- मैं खुद तनाव में हूँ!

भारत-चीन के बीच उत्तरी लद्दाख को लेकर चल रहा तनाव अभी जारी है। वहीं सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों के तनाव पर जारी रिपोर्ट को सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने खारिज कर दिया। इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि तनाव में रहना बुरी चीज नहीं हैं, मैं भी तनाव में हूं। अपने तर्क में सेना प्रमुख ने कहा कि सिर्फ 400 सैनिकों पर आधारित रिपोर्ट के माध्यम से हम किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकते। आगे उन्होंने सैनिकों के तनाव के लिए कहा कि हम उनके तनाव को कम करने के लिए लगातार काम व कदम उठा रहे हैं।

यदि बात करें थिंक टैंक युनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया (यूएसआई) के द्वारा किए गए एक अध्ययन की तो उसके अनुसार सेना हर साल खुदकुशी व अन्य घटनाओं के चलते करीब 100 से ज्यादा सैनिक यानी हर तीसरे दिन एक सैनिक को खो रही है। लेकिन इसको लेकर सेना प्रमुख ने दावा करते हुए कहा कि अब सैनिकों की आत्महत्या की खबरें कम हो गई हैं। उपर्युक्त अध्य्यन में यह भी बताया गया कि तनाव के चलते सैनिक उच्च रक्तचाप, दिल की बीमारी, मनोविकार, न्यूरोसिस व अन्य बीमारी के जल्द शिकार हो रहे हैं।

LIVE TV