CLAT 2021 टेस्ट की तारीख जारी, 09 मई को होने वाली परीक्षा के लिए 01 जनवरी से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2020/12/CLAT-2021.png)
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2021 की तारीख जारी कर दिया हैं, कंसोर्टियम की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अगले साल लॉ एंट्रेंस एग्जाम 09 मई, 2021 को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन-पेपर फॉरमेट में ईवनिंग स्लॉट यानी शाम तीन से पांच बजे के बीच आयोजित होगी। वहीं, परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 01 जनवरी, 2021 से शुरू होंगे। कैंडिडेट्स कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के जरिए 31 मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
जरूरी की गयीं तारीख
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2020/12/Captur3.jpg)
कौन कर सकता है अप्लाय?
एग्जाम अथॉरिटी ने एडमिट कार्ड रिलीज होने को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह ऑफिशियल वेबसाइट पर समय -समय पर विजिट करते रहे है। कंसोर्टियम की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पैटर्न से कम से कम 45 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे कैंडिडेट्स जो इस साल 12वीं की परीक्षा देंगे, वे भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसी तरह पीजी कोर्सेस के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी की डिग्री हासिल की हो।