रणबीर का दिल आया मुश्किल में, एकसाथ दो फिल्मों की शूटिंग करेंगे शुरू

रणबीर कपूरमुंबई| एक्टर रणबीर कपूर ने कहा कि वह अपनी दो अपकमिंग फिल्मों ‘ड्रैगन’ और संजय दत्त पर बेस्ड बायोपिक की एक साथ शूटिंग शुरू होने को लेकर तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहे हैं।

खबरों के मुताबिक, एक्टर संजय दत्त पर राजकुमार हिरानी की बायोपिक और अयान मुखर्जी की ‘ड्रैगन’ की शूटिंग 2017 की शुरुआत में एक ही समय शुरू होगी।

यह भी पढ़ें; सूरज और फवाद की ‘धड़कन’ बनेंगी श्रद्धा कपूर

‘एच एंड एम’ के स्टोर लॉन्च के मौके पर रणबीर ने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘ड्रैगन’ के टकराव के बारे में सवाल किए जाने पर कहा कि उनका प्रश्न ही गलत है।

रणबीर कपूर ने कहा

इस पर रणबीर ने कहा, “फिलहाल मैं इस स्थिति से निपटने का प्रयास कर रहा हूं। इसके लिए बातचीत जारी है।”

यह भी पढ़ें; अक्षय के साथ इन एक्‍टर्स ने शो करने से किया मना

खबरों के मुताबिक, पटकथा में बदलाव के कारण मुखर्जी की फिल्म में देरी हुई, जबकि हिरानी ने संजय के फरवरी में जेल से बाहर आने के बाद जून में ही शूटिंग शुरू करने की योजना बनाई थी।

लेकिन खबरे हैं कि दोनों फिल्मों की शूटिंग जनवरी 2017 से शुरू होगी।

LIVE TV