अब नॉन-एयरटेल ग्राहक इस्तेमाल कर सकेंगे एयरटेल एक्सट्रीम सर्विस

भारती एयरटेल ने ऐलान किया है कि एयरटेल एक्सट्रीम का फायदा अब नॉन-एयरटेल सब्सक्राइबर्स भी उठा सकते हैं. नए अपडेट के साथ, आप एयरटेल एक्सट्रीम पर अपनी पसंदीदा कंटेंट देख सकते हैं, भले ही आप एयरटेल नेटवर्क पर न हों। यह सर्विस 49 रुपए मासिक और 499 रुपए सालाना में उपलब्ध है। एयरटेल ने एक्सट्रीम सर्विस के माध्यम से इरोज़नाउ, हंगामा प्ले और ज़ी5 सहित ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफार्मों से टीवी शो और 10,000 से अधिक फिल्मों की पेशकश करने का दावा किया है। इसमें 13 भारतीय भाषाओं का भी सपोर्ट मिलेगा।

कंटेंट देखने के अलावा, एयरटेल एक्सस्ट्रीम आपको ऑफलाइन एक्सेस के लिए किसी भी लिस्टेड मूवी या शो को डाउनलोड करने की सुविधा देता है। आप अपनी पसंदीदा कंटेंट को सीधे एयरटेल एक्सट्रीम ऐप से भी शेयर कर सकते हैं।
एयरटेल एक्सट्रीम आपको मल्टी-डिवाइस एक्सेस की सुविधा देता है, ताकि आप अधिकतम पांच डिवाइस पर एक लॉगइन का उपयोग कर सकें। इसके अतिरिक्त, आप अपने मोबाइल फोन पर एक्सस्ट्रीम ऐप का उपयोग कर सकते हैं और अपनी कंटेंट को अपने टीवी पर डाल सकते हैं।
यदि आप अपने मोबाइल फोन पर कंटेंट नहीं देखना चाहते हैं, तो आप अपने ब्राउजर पर सीधे कंटेंट देखने के लिए अपने फोन नंबर के साथ एयरटेल एक्सट्रीम वेबसाइट पर भी लॉगइन कर सकते हैं।

Airtel Xstream के लिए कैसे करें Subscribe?
एयरटेल अपनी इस एक्स्ट्रीम सर्विस को एयरटेल के प्रीपेड, पोस्टपेड, ब्रॉडबैंड और डीटीएच यूज़र्स को फ्री में ऑफर करती है. हालांकि प्रीपेड ग्राहकों के लिए इस सर्विस का फायदा पाने के लिए उन्हें वही प्लान लेने की ज़रूरत पड़ती है, जिसमें एयरटेल एक्सट्रीम के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं. एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को एक्स्ट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को मासिक 49 रुपये और सालाना 499 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना होता है और यही कीमत नॉन-एयरटेल के लिए लागू होती है.

LIVE TV