पूर्व विधायक को नक्सलियों ने घेरा

kishor_29_07_2016

बालाघाट। मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट में पूर्व विधायक किशोर समरीते को रात नक्सिलयों ने घेर लिया, मगर उनके वाहन चालक और सुरक्षाकर्मी की सजगता के चलते कोई वारदात नहीं हो पाई। समरीते ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। समरीते ने बताया कि वह गुरुवार की रात रतनगढ़ माता के मंदिर से लौट रहे थे, तभी बेहला थाना क्षेत्र में कंदरी घाटी के क्षेत्र में लगभग 20 हथियारबंद नक्सलियों ने सड़क पर आकर उनकी कार रोकने की कोशिश की, मगर चालक ने कार नहीं रोकी। इसके बाद सुरक्षाकर्मी ने भी आठ राउंड गोली चलाई।

समरीते के अनुसार, जिन नक्सलियों ने उनके वाहन को रोकने की कोशिश की थी, उनमें महिलाएं भी थीं। उन्होंने इस घटना की सूचना बेहला थाने को दे दी है।

यह भी पढें:- राज्यपाल की मानी तो यूपी में भी बनेंगे मंत्रालय

पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने बताया कि समरीते के सुरक्षाकर्मी ने बेहला थाने में शिकायत दी है, जिसमें बताया गया है कि उसके वाहन को कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की थी, जिनमें कुछ लोग वर्दी में थे। उसने उन पर हवाई फायरिंग की थी।

LIVE TV