फिल्मों की पायरेसी के साथ आए ऋषि कपूर, जानिए क्या है वजह
मेलबर्न| अनुभवी एक्ट्रेस ऋषि कपूर न तो पायरेसी पसंद करते हैं और न तो वह इस बात को ही पसंद करते हैं कि लोग मुफ्त में फिल्में देखें। लेकिन उनका मानना है कि प्रौद्योगिकी को रोक पाना कठिन है। यहां जारी एक बयान के मुताबिक, इस साल के इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2016 में मुख्य अतिथि ऋषि ने यहां गुरुवार को पायरेसी पर अपने विचार साझा किए।
यह भी पढ़ें; Cousins के लिए डेटिंग बनी मुसीबत, सीरियल से हो सकते हैं बाहर
ऋषि कपूर ने कहा धन्यवाद
उन्होंने कहा, “धन्यवाद, मैं मानता हूं कि फिल्म डाउनलोड एप टोरंट अब नहीं रहा। इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आपको फिल्में निशुल्क नहीं मिल सकतीं। आप इसे डाउनलोड नहीं कर सकते, लेकिन आप प्रौद्योगिकी को नहीं रोक सकते।”
यह भी पढ़ें; Movie Review: अक्षय की एक्टिंग और वर्दी ने किया कमाल
उन्होंने कहा, “वर्ष 1970 या 1980 के दशक में हमारे पास वीएचएस था। आप इसे नहीं रोक सकते थे। यही कारण है कि कलाकारों को पता है कि हमारी फिल्में पाकिस्तान में लोकप्रिय थीं। फिल्म भारत में रिलीज होने के बाद पाकिस्तान में रिलीज होती हैं, लेकिन प्रौद्योगिकी को नहीं रोक सकते और इस पर कुछ नहीं किया जा सकता।”
यह भी पढ़ें; रणवीर सिंह ने इनकार किया, तब जाकर शाहरुख को मिली ये फिल्म
इस साल फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ अधिकारिक तौर पर रिलीज होने से पहले ही लीक हो गई थीं।