Aadhaar Helpline Number: अब आधार से जुड़ी हर समस्या का तुरंत मिलेगा समाधान, डायल करना होगा यह खास नंबर

बहुत से लोंगो को आधार कार्ड से जुड़ी काफी समस्याएं होती हैं जिसके लिए वे लोग आधार कार्ड ऑफिस के चक्कर लगाते रहते हैं। यदि आप भी आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान चाहते हैं तो आपको कही जाने की आवश्यकता नही हैं। आज हम आपको इस का बेहद सरल समाधान बताएंगे जिससे सिर्फ आपको एक नंबर डायल करना होगा और आपके सभी प्रशनों का हल आपको मिल जाएगा।

बहुत से कार्ड धारकों के मन में यह प्रशन उठते हैं कि , आधार को किस दस्तावेज के साथ लिंक किया जा सकता है, आधार का प्रयोग कहां-कहां होता है, आधार में नाम व पता कैसे अपडेट करें, पीवीसी आधार कार्ड के क्यालाभ हैं, पीवीसी आधार कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है व कैसे आवेदन किया जा सकता है आदि।

कार्ड धारकों के इन सभी प्रशनों का हल निकालने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक आधार हेल्पलाइन नंबर (Aadhaar Helpline Number) जारी कर दिया है। बता दें कि आपको आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए आपको ‘1947’ हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा। इस नंबर की खास बात यह है कि यह वहीं साल था जब देश को आजादी मिली थी। यदि आप देश में किसी भी राज्य में रहते हैं और आप हिंदी, अंग्रेजी नही जानते तो आप अन्य 10 भाषाओं का चयन कर सकते हैं।

इस बात की जानकारी यूआईडीएआई ने अपने एक आधीकारिक ट्वीट के माध्यम से दिया जिसमें लिखा था कि, ‘आधार हेल्पलाइन 1947 बारह भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, आसामी और ऊर्दू में सहायता उपलब्ध कराता है। आधार से जुड़ी समस्या के लिए अपनी भाषा में बात करने के लिए 1947 डायल करें।’

LIVE TV