कांग्रेस में बड़ी एवं ऐतिहासिक बदलाव: नए ढंग से नया पार्टी अध्यक्ष चुनेगी पार्टी,ऐसे होगी वोटिंग

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस अपने नए पार्टी अध्यक्ष चुनने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी अपना नया अध्यक्ष चुनने के लिए ऑनलाइन वोटिंग कराएगी। इसके लिए कांग्रेस के प्रतिनिधियों को जल्द ही डिजिटल वोटर कार्ड जारी किये जाएंगे। इस चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने करीब 1500 कांग्रेसियों की सूचि तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अब सवाल यह उठता है कि क्या ऑनलाइन वोटिंग से राहुल गाँधी की मुसिबत बढ़ेगी? उल्लेखनीय है कि कांग्रेस में नए पार्टी अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की वापसी देखि जा रही है। वहीं ऑनलाइन वोटिंग उनके रास्ते में रुकावट साल सकती है। अगर ऐसा होता है तो इसे कांग्रेस में बड़े उलटफेर की तरह देखा जाएगा। अगर राहुल गांधी दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाते है तो इससे यह संकेत जाएगा कि वह पार्टी में निर्विवाद नेता हैं और सबसे ज्यादा लोकप्रिय भी हैं।

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए ऑनलाइन वोटिंग ने कई बड़े सवाल भी खड़े कर दिए हैं।ऐसे में प्रश्न यह है कि अगर राहुल गाँधी की टक्कर में कोई मैदान में उतरता है तो क्या होगा?, ऐसी स्थिति में केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण को आम चुनावों की तरह पूरा सेटअप तैयार करना होगा। इसमें मतदान प्रक्रिया से लेकर जगह और मतदान की तारीख तय करनी पड़ेगी।

डिजिटल चुनाव प्रक्रिया में जुटे एक नेता ने बताया कि हम पूरी तैयारी कर रहे हैं एवं किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि दो राज्यों को छोड़कर हमें देश के अन्य हिस्सों से प्रतिनिधियों की सूची मिल चुकी है।

LIVE TV