
बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी उलटफेर देखने को मिल रही है। एक्जिट पोल में आये नतीजों के देखने से लगने लगा था कि बिहार में इस बार महागठबंधन सरकार बनेगी लेकिन जैसे- जैसे रुझान सामने जा रहे है वैसे- वैसे महागठबंधन के पसीने छुटने लगे है। बिहार में एक बार फिर नीतिश सरकार बनती दिख रही है।

बिहार चुनाव के शरुवाती नतीजों में दिलचस्प नजारा रहा। लेकिन अचानक आये टर्निंग प्वाइंट से कुछ लोग खुश हैं तो कुछ के चहरे उदास नजर आ रहे हैं। तो वहीं दुसरी तरफ चुनावी नतीजे NDA के पक्ष में आते देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। चुनावी नताजे के रुझान में आये परिवर्तन को देखते हुए सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। लोग चुनावी नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए देख महागठबंधन पर जमकर निशाना साधने लगे है। आप भी देखिए बिहार चुनाव में आये इस बड़े उल्ट फैर पर लोग कैसे ट्विटर पर मजा ले रहे है….
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबित बिहार की 243 में पर रुझान सामने आ गया है जिसमें एनडीए 127 सीटें ,बीजेपी 70, जेडीयू 48, वीआईपी 6, मिली है। तो वहीं महागठबंधन को 103 सीटों मिली है। इसमें से आरजेडी 62, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 18 मिली है।