पुलवामा में अतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, नागरिकों में मची भगदड़

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ आतंकवादियों ने मुठभेड़ को अंजाम दिया। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया वहीं एक ने अपना आत्मसमर्पण कर दिया। मुठभेड़ के दौरान कई नागरिक हताहत हुए हैं वहीं एक नागरिक ने अपनी जान गवां दी। स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन को खूफिया सूत्रों से इन आतंकवादियों का पता चला। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पुलवामा के लालपोरा इलाके में देर रात आतंकवादियों की शिनाक्त में लग गए। सुरक्षाबल अपनी पूरी तैयारी से था और मौका पाते ही पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया। सुरक्षाबलों की तौयारी को देख घबराए आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया।

आतंकवादियों ने अंधाधुन गोलिया चालाई जिसके कारण आतंकवादियों ने कई लोगों को घायल कर दिया साथ ही एक की जान ले ली। जिसके बाद घायल लोगों को सुरक्षाबलों की सहायता से तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक गुरुवार को चलाए गए अभियान में एक आतंकी को ढ़ेर कर दिया गया वहीं एक ने आत्मसमर्पण कर दिया। मारे गए आतंकी के संगठन की जांच की जा रही है। सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद भी यह अभियान चलाया जा रहा है।

LIVE TV