भारत-चीन के बीच होगी 8वें दौर की वार्ता, तनाव को लेकर हो सकती है बात

भारत-चीन के बीच लगातार तनाव का महौल कायम है। जिसको लेकर बीते सोमवार को चीन ने भारत के साथ वार्ता करने की पुष्टि कर दी है। बतादें कि यह वार्ता 8वें दौर की कोर कमांडर के स्तर वाली बैठक होगी। अभी सिर्फ बैठक होने की जानकारी दी जा रही है सूत्रों के मुताबिक इस वार्ता की तारीख को दोनों पक्षों की सुविधा के अनुसार तय किया जाएगा। आपको बतादें कि इससे पहले भी भारत और चीन के बीच कई बार बात-चीत हो चुकी है पर किसी भी तरह का नतीजा सामने नही आ पाया है। तनाव को देखते हुए देनों पक्षों ने एक बार फिर बैठक करने का फैसला किया है।

यदि हम बात करें सरकारी सूत्रों की तो उनका कहना है कि, ‘चीन के द्वारा पुष्टि की जा चुकी है कि वे भारत के साथ 8वें दौर की वार्ता करेंगे, जिसके लिए तारीखों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।’ गौरतलब है कि पिछली वार्ता (7वें दौर) में भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख को लेकर चल रहे विवादों पर चर्चा हुई थी। भारत ने सीमा पर तनाव कम करने की बात कही। दोनों पक्षों ने बौठक के दौरान सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से संवाद बनाए रखने पर जोर दिया।

आपको बतादें कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत-चीन के बीच पिछले कई महीनों से सीमा को लेकर विवाद चल रहा है जिसके कारण लगातार सैन्य गतिरोध बना हुआ है। इसी बीच चीन एलएसी पर अपने बल को दिखाते हुए बड़ी संख्या में अपने सैनिकों को तैनात करने में लगा हुआ है। जिसका जवाब देते हुए भारत ने भी अपने सैनिकों की संख्या में बढ़ोत्तरी करी। तनाव के चलते 15 जून को भारत और चीन के सैनिकों में हिसंक झड़प हो गई थी जिसके चलते भारत के 20 वीर सपूतों ने वीर गति को प्राप्त किया था। हालांकि इस झड़प में चीन के भी करीब 40 से अधिक सैनिक मारे गए थे पर चीन ने इसको स्वीकार करने से साफ मना कर दिया।

LIVE TV